रविवार, 20 फ़रवरी 2011

समय की कीमत


एक वर्ष की कीमत
उस लडके से पूछिये जो परीक्षा में फेल हो गया है, और एक वर्ष पिछड़ गया है। वह महसूस करता है एक वर्ष की कीमत ।
एक महीने की कीमत
उस महिला से पूछिये जिसने बच्चे को एक महीने देरी से या जल्दी जन्म दिया है। वह जानती है एक महीने की कीमत।
एक दिन की कीमत
आकस्मिक कार्य करने वाले मजदूर से पूछिये जिसे यदि एक दिन काम न मिले तो रोटी का सवाल खड़ा हो जाता है। वह जानता है एक दिन की कीमत।
एक घण्टे की कीमत
उस लड़के से पूछियें जो अपनी प्रेमिका की प्रतीक्षा कर रहा होता है और वह एक घंटा देर से आती है, तो वह जानता है कि उस एक घण्टे की कीमत क्या है?
एक मिनिट की कीमत
उस यात्री से पूछिये, जिसकी बस या रेल एक मिनट देर से पहुँचने की वजह से निकल गई है। यात्रा रद्द होने पर उसे एक मिनट की कीमत समझ में आती है।
एक सेकण्ड की कीमत
उससे पूछिये जो एक सेकण्ड की देर होने से किसी दुर्घटना से बच गया है, वह बताएगा एक सेकण्ड की कितनी कीमत होती है।
एक माइक्रो सेकण्ड की कीमत
एक अन्तरिक्ष वैज्ञानिक से पूछिये जो ब्रह्माण्ड़ की खोज में लगा है, जिसका कि एक माइक्रो सेकण्ड की गलत गणना से अन्तरिेक्ष मिशन ही फेल हो चुका है। वह समझाएगा एक माइक्रो सेकण्ड की कीमत।

आज और अभी, आप प्रतिदिन 86400 सेकण्ड का चेक पाते हैं, इसका उपयोग कर इसे भुनाइये। अन्यथा, यह चैक स्थायी रूप से अनादरित हो जाएगा। आप इसे दूसरी बार प्रस्तुत नहीं कर सकते।

समय को खोना हत्या नहीं आत्महत्या है ।

लोकप्रिय पोस्ट