गुरुवार, 22 सितंबर 2016

ध्यान देने योग्य.....

आपने कभी ध्यान दिया ?
आजकल बाज़ार में हर तीसरी दूकान आजकल मोबाइल फोन की है ।
sale ,service ,recharge , accessories , repair , maintenance की ।
आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई दूकान नहीं होती थी ।
पहले जगह जगह PCO हुआ करते थे । फिर जब सबकी जेब में मोबाइल फोन आ गया तो PCO बंद होने लगे । फिर उन सब PCO वालों ने फोन का recharge बेचना शुरू कर दिया । अब तो लोगों ने रिचार्ज भी दूकान से कराना शुरू कर दिया ।
अब सब Paytm से हो जाता है । अब तो लोग रेल का टिकट भी अपने फोन से ही बुक कराने लगे हैं । अब पैसे का लेनदेन भी बदल रहा है । currency note की जगह पहले plastic money ने ली और अब digital हो गया है लेनदेन ।
दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है । आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे ।
1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% Foto Paper बेचते थे । चंद सालों में ही Digital Fotography ने उनको बाज़ार से बाहर कर दिया । Kodak दीवालिया हो गयी और उनके सब कर्मचारी सड़क पे आ गए ।
आपको अंदाजा है कि आने वाले 10 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल जायेगी और आज चलने वाली 70 से 90% उद्योग बंद हो जायेंगे ।
चौथी औद्योगिक क्रान्ति में आपका स्वागत है ।
Exponential Age में आपका स्वागत है ।
software अगले 10 सालों में दुनिया को बदल देगा ।
क्या आप इस बदलाव के लिए तैयार हैं ?
Uber सिर्फ एक software है । उनकी अपनी खुद की एक भी car नहीं इसके बावजूद वो दुनिया की सबसे बड़ी Taxi company है ।
Airbnb दुनिया की सबसे बड़ी Hotel company है जबकि उनके पास अपना खुद का एक भी होटल नहीं है ।
US में अब युवा वकीलों के लिए कोई काम नहीं बचा है क्योंकि IBM Watson नामक software पल भर में ज़्यादा बेहतर legal advice दे देता है ।
अगले 10 साल में US के 90 % वकील बेरोजगार हो जायेंगे । जो 10% बचेंगे वो Super Specialists होंगे ।
Watson नामक software मनुष्य की तुलना में cancer का diagnosis 4 गुना ज़्यादा accuracy से करता है ।
2030 तक computer मनुष्य से ज़्यादा intelligent हो जाएगा ।
2018 तक driverless cars सड़कों पे उतरने लगेंगी ।
2020 तक ये एक अकेला आविष्कार पूरी दुनिया को बदलने की शुरुआत कर देगा ।
अगले 10 सालों में दुनिया भर की सड़कों से 90% cars गायब हो जायेंगी । जो बचेंगी वो या तो Electric cars होंगी या फिर Hybrid ।
सडकें खाली होंगी । petrol की खपत 90% घट जायेगी । सारे अरब देश दीवालिया हो जायेंगे ।
आप Uber जैसे एक software से car मंगाएंगे और कुछ ही क्षणों में एक driverless कार आपके दरवाज़े पे खड़ी होगी । उसे यदि आप किसी के साथ शेयर कर लेंगे तो वो ride आपकी bike से भी सस्ती पड़ेगी ।
cars के driverless होने के कारण 99 % accidents होने बंद हो जायेंगे । इस से car insurance नामक धंदा बंद हो जाएगा ।
ड्राईवर जैसा कोई रोज़गार धरती पे नहीं बचेगा ।
जब शहरों और सड़कों से 90% cars गायब हो जायेंगी तो traffic और parking जैसी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी । क्योंकि एक कार आज की 20 cars के बराबर काम करेगी ।
जानकारी net पे उपलब्ध विभिन्न लेखों से जुटाई गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

लोकप्रिय पोस्ट