सोमवार, 10 सितंबर 2012

कैक्टस घर में ना लगायें..............


**वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में केक्टस का पेड़ न लगायें
**वास्तु शास्त्र के अनुसार घर ,दुकान ,फेक्टरी या व्यवसायिक परिसरों में केक्टस का पेड़ लगाने से मना किया जाता है
**केक्टस में कांटे होते हैं और कांटे वाले कोई भी पौधे घर के आसपास में नही होना चाहिए
**जिस घर में कांटे होंगे वहाँ पर रहने वाले लोग एक दुसरे को चुभने वाली बात कहते रहेंगे
**केक्टस मूलतः रेगिस्थान में होता है इसका अर्थ है केक्टस ऐसे स्थान पर होता है जहाँ पर कुछ भी नही होता
**इसलिए केक्टस के पौधे को घर में लगाने से घर उजाड़ हो जायेगा ,घर को रेगिस्तान में बदलते देर नही लगेगी
**केक्टस के पौधे से दूध जैसा सफेद द्रव्य निकलता है और वास्तु शास्त्र में दूध वाले पौधे को लगाने से दोष होता है
**शायद इसी वजह से केक्टस को घर में लगाने से मना किया जाता है

जब तुम पौधा केक्टस का लगाओगे
तो जूही के फूलों की खुशबू
कहाँ से पाओगे..................
By Deonarayan Sharma Vastu Shastri

कोई टिप्पणी नहीं:

लोकप्रिय पोस्ट