शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

शाहीन बाग़... गोली कांड.....

देशद्रोहियों का शाहीन बाग में नया तमाशा ....
-----------
जामिया मे सैकड़ों की संख्या मे CAA विरोधी प्रदर्शनकारी निकलते है......इनके बीच मे से एक बहादुर बालक हाथ मे देसी तमंचा और एक दो कारतूस लेकर निकलता है...लगभग वॉक करते हुये फायर करता है...न्यूज मे दिखाये जा रहे घटना के वीडियो मे फायर के बाद भी कोई भगदड़ नही मचती....कैमरा तक नही हिलता है.......फायर से निकली गोली विधर्मी छात्र के ही हाथ मे लगती है......मै हूं राम का भक्त,मै तुम्हे आजादी दिलाऊंगा कह कर गोली चलाने वाला युवक पुलिस के आगे बढ़ते ही अपने हाथ मे पकड़ा कट्टा पुलिस को बड़ी सहूलियत से पकड़ा देता है....कोई अफरा तफरी नही...उधर घायल छात्र खतरे से बाहर हो जाता है और इधर फायर करने वाले का नाम गोपाल के रूप मे सामने आ जाता है.......पार्ट 1 समाप्त!!
पार्ट 2 शुरू...इसके तुरंत ...बाद कांग्रेस,आप के साथ भांड मीडिया एक सुर मे इस कथित गोलीकांड का आरोप बीजेपी पर मढ़ कर अनुराग ठाकुर के गोली मारो गद्दारों वाले बयान से जोड़ देती है..यानी बीजेपी पर जबरदस्त दोषारोपण...!!
हो सकता है कि मै गलत साबित हो जाऊं...लेकिन इस समय तो मै कजरी और फिरंगन के पेड स्क्रिप्ट रायटरों से इतना जरूर कहूंगा कि .....कम से कम इस बार तो हिंदुओं को बदनाम करके दिल्ली के चुनाव मे फायदा उठाने के लिये कोई नई कहानी गढ़ लेते......!!
दरअसल तुम सब मिल कर इतने ड्रामे परोस चुके हो कि तुम्हारी नौटंकी के अभिनेताओं के हाव भाव और उनके परफार्मेंस का स्टेज देख कर ही अब देश की जनता समझ जाती है कि इस नौटंकी को लिखने वाला कौन है....खैर अभी इस प्री मेच्योर स्टेज पर कुछ कहूंगा तो मेरे भाई बंधु ही मुझ पर भरोसा नही करेंगे....लेकिन इस घटना की जांच का परिणाम आने के बाद देख लीजियेगा कि जामिया की यह घटना भी कांगी और कजरी मे से ही किसी का....एक और पाप निकलेगा...पक्का बता रहा हूं...अब इस कथित घटना को भांड मीडिया के 24×7 वाले पार्ट 3 के मंचन द्वारा बहकाने वाली रिपोर्टिंग के झांसे मे देश और विशेष कर दिल्ली की जनता को नही आना है......जैसे देश को कांग्रेस जैसे संक्रमण से मुक्त किया जा रहा है वैसे ही 'आप' जैसी प्रदूषित हवा से दिल्ली को मुक्ति दिलाना हम सबकी प्राथमिकता होना चाहिये...!

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

राष्ट्रवादी विपक्ष...

राष्ट्रवादी विपक्ष कैसा होता है, #सत्य_घटना देख लो  :- 

1991 में भारत की अर्थव्यवस्था कंगाल हो गई थी तब #प्रधानमंत्री #नरसिंह राव ने 
#वित्तमंत्री #मनमोहन सिंह से बुलाकर पूछा सरकारी खजाने में कितने पैसे हैं ?
मनमोहन जी का उत्तर था, सिर्फ 9 दिन तेज चला सकते हैं इतना ही पैसा बचा है ।

इस पर नरसिंह राव जी बोले स्थिति से कैसे निपटा जाए ?
तब मनमोहन सिंह बोले देश के रुपए की कीमत 20% गिरानी पड़ेगी ।
नरसिंह राव की बोले ठीक है कैबिनेट की बैठक बुलाओ ,,,, तब मनमोहन जी उठे और अपने कक्ष की ओर जाने लगे !

फिर वह कदम दूर जाने के बाद वापस पलट कर आए और नरसिंह राव की से बोले कि अगर #कैबिनेट_बैठक बुलाई तो हमें #कठोर #निर्णय नहीं ले पाएंगे 

सभी मंत्री वोट बैंक एड्रेस करके नरसिंह राव जी ने मनमोहन जी से कहा कि ठीक है अभी आप अपने कक्ष में चाहिए,,, 
20 मिनट बाद मनमोहन जी को उनके कमरे में सचिव एक #चिट्ठी देकर गए और उस चिट्ठी में नरसिंह राव जी ने लिखा था "DONE"

बाद में जब पता चला कि 20 मिनट में ऐसा क्या हो गया था जो आपने कैबिनेट मीटिंग के बिना मनमोहन सिंह सहित सबको आश्चर्य में डाल कर हां कर दिया ।
तब नरसिंह राव जी ने कहा था कि मैंने अटल जी से बात कर ली थी और फिर #DONE कर दिया ।

 मतलब आप लोग यह देखिए कि उस समय उन्होंने अपनी #कैबिनेट_से_भी_ज्यादा_अटल_जी_पर_भरोसा किया क्योंकि उन्हें पता था अटल बिहारी जी वही बोलेंगे जो देश हित में होगा 🇮🇳

ऐसा होता है राष्ट्रवादी विपक्ष और उस कठोर निर्णय की घोषणा के बाद #बीजेपी ने विरोध आंदोलन नहीं किया बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए तात्कालिक #कांग्रेस सरकार को पूरा समर्थन दिया 

#We_miss_you_ATAL_JI ??🙏
#जय हिंद 🤝 🇮🇳

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

हम कुछ नही कहते


उनको ये शिकायत है के हम कुछ नहीं कहते...
अपनी तो ये आदत है के हम कुछ नहीं कहते...

मजबूर बहुत करता है ये दिल तो जुबां को...
कुछ ऐसी ही हालत है के हम कुछ  नहीं कहते...

कहने को बहुत कुछ था, अगर कहने पे आते...
दुनिया की इनायत है के हम कुछ नहीं कहते...

कह देते तो हो जाता हंगामा... हो जाता तमाशा...
इसीलिए हम कुछ नहीं कहते... हम कुछ नहीं कहते...

https://twitter.com/Shyam_v_v/status/1220020175124168709?s=19

लोकप्रिय पोस्ट