पृष्ठ

बुधवार, 20 जुलाई 2016

खो गया हूँ.....

खुद का पता नहीं हैं खुद में जो खो गया हूँ.....
तेरी बेरुखी से परेसां जागे जागे सो गया हूँ.....

एक पैर कब्र पर है एक तन्हाईयाँ है पकडे.....
या जी लूं इन्ही के संग मैं या समझूँ की मर गया हूँ....

सोचा था सारे लम्हे बीतेंगे तेरे संग ही.....
बस इक पहर ही गया था कोरा कागज जो हो गया हूँ....

क्यों याद आ रहे हैं 'वो लम्हे' जो थे साथ बीते.....
जो टूट कर था चाहा देख, अब तक मैं रिस रहा हूँ.....

जो बेतरतीबी थी मेरे दिल में, तेरे लिए अये जानम..
वो बेचैनी बन चुकी है और मैं घुट घुट के जी रहा हूँ.....

खो गया हूँ मैं.....

लगता है खो गया हूँ
भीड़ में भी तन्हा हो गया हूँ
अपने ही लगते थे जो
पराया उनके लिए हो गया हूँ

लगता हैं कहि खो गया हूँ

रविवार, 17 जुलाई 2016

व्हाट्सऐप की दुनियां....

आदमी टाइम देखने के लिए फोन उठाता है।-'-
.
फिर सारे व्हाट्सऐप मैसेज के जवाब देकर, सभी नोटिफिकेशन देख कर, 5 फेसबुक पोस्ट करके, 2 दोस्तों से बात करके फोन वापस रख देता है।😞😊😁😁
.
दो मिनट बाद याद आता है कि यार .
.
.
.
.
टाइम देखने को फोन उठाया था, वो तो देखा ही
नहीं।... 😜 😜
😁😂😂😂😜👍

रसगुल्ले....

ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन
नहीं करता?
.
बनिया का बेटा : बहुत मन करता है अंकल...
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस चासनी
चूस के वापिस रख देता हूँ।
.
ग्राहक बेहोश ..

शनिवार, 16 जुलाई 2016

ए सुबह....

ए “सुबह” तुम जब भी आना,
सब के लिए खुशियाँ लाना...
हर चेहरे पर “हंसी ” सजाना,
हर आँगन मैं “फूल ” खिलाना.
   जो “रोये” हैं उन्हें हँसाना,
   जो “रूठे ” हैं उन्हें मनाना...
जो “बिछड़े” हैं उन्हें मिलाना...
प्यारी “सुबह ” तुम जब भी आना,
सब के लिए खुशिया लाना....
🌹Good morning 🌹

यातायात समाचार

🚲    *यातायात समाचार*   🚲

⚠बिना हेलमेट  500 ₹ जुर्माना
⚠नो पार्किंग     300 ₹ जुर्माना
⚠ नो एंट्री        500 ₹  जुर्माना
⚠ट्रिपल सीट    300 ₹ जुर्माना
⚠ नंबर प्लेट रंग निकाला 500 ₹
⚠.....
⚠ ?????
--------------------------------------------
❌ रास्ते में गड्ढा  - कोई जुर्माना नहीं
❌गलत स्पीड ब्रेकर- कोई जुर्माना नहीं
❌बंद सिग्नल - कोई जुर्माना नहीं
❌रास्ता में अतिक्रमण - कोई जुर्माना नहीं
❌रास्ता खोदकर रिपेयरिंग नहीं- कोई जुर्माना नहीं
❓❓❓❓❓❓❓❓

????       तात्पर्य

    भारत के नागरिक *गुनहगार और दंड* के पात्र है। 😡😡

         शासन ,प्रशासन की कोई भी नैतिक जिम्मेवारी नहीं ? उन्हें सभी गुनाह माफ़ है ,

                गुनहगार तो रोड में चलने वाला भारत का नागरिक है ,क्यों वह शासन के घटिया रास्ते पर चलता है।
🚧🚧🚧🚧🚧⛽🚧🚧🚧🚧

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

एहसास......

ना प्यार कम हुआ ना प्यार का एहसास......

बस तेरे बगैर जीने की आदत हो गयी है.......

एक ख़ास वजह.....

एक ख़ास वजह है.....यूं, 
सबसे झुककर के मिलने की....

मिट्टी का बना हूँ....

गरुर जचता नहीं मुझ पर.....

टूटे-टूटे से है.....


टूटे-टूटे से है सपने,

टुटा-टुटा सा है जीवन.....




फूल सारे टूट गए,
जेसे बिन माली उपवन.....





पानी खूब बरसा अबकी बार,
फिर भी प्यासी है अखियन.......




फिर भी तुम भूले ना हम भूले
वो तेरा जिद्दीपन, और वो मेरा दीवानापन.....

टूटे-टूटे से है.....


टूटे-टूटे से है सपने,

टुटा-टुटा सा है जीवन.....




फूल सारे टूट गए,
जेसे बिन माली उपवन.....





पानी खूब बरसा अबकी बार,
फिर भी प्यासी है अखियन.......




फिर भी तुम भूले ना हम भूले
वो तेरा जिद्दीपन, और वो मेरा दीवानापन.....

बुधवार, 13 जुलाई 2016

सायद

सायद तू खुश है
मुझसे मुंह फेर के

तेरा चेहरा देखने के लिए
सारी रात जागते रहता हूँ